कटनी

अन्तर्राजीय ठग गिरोह के दो लोगों को उमरिया पान पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

अन्तर्राजीय ठग गिरोह के दो लोगों को उमरिया पान पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार

दिनाँक 18,05,22 बुधवार को थाना उमरिया पान में एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि थाना उमरिया पान क्षेत्र के ग्राम खामा निवासी पीड़िता लक्ष्मी बाई पति सोनू चौधरी ने दिनांक 17,05,22, को थाना उमरिया पान मैं रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो व्यक्तियों द्वारा लकवा की दवाई देने व रकम को जादू से दोगुना करने का झांसा देकर 15000 रुपए एवं 5000 रुपये प्रथक प्रथक लेकर चार पहिया वाहन से भाग गए हैं गुप्त रिपोर्ट पर थाना उमरिया पान मैं अपराध क्रमांक 171/22 धारा 420,34 भारतीय दंड विधान का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद को दी गई जिन्होंने तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी उमरिया पान एस, राज,पिल्लै के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर विसन चौक ग्राम पकरिया थाना शाह नगर जिला पन्ना में डेरा डालकर क्षेत्र में और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रह रहे थे उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस दल रवाना होकर विसन चौक ग्राम पकरिया उनके डेरे के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे जिसमें एक आरोपी जवाहर सिंह को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र सिंह अपनी टी यू बी महिंद्रा से ग्राम बोरी की तरफ तेजी से भागने लगा जिसे चौकी प्रभारी व ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर मैं वाहन के पकड़ लिया गया जानकारी में पता चला कि इन लोगों द्वारा मध्य प्रदेश के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों व महाराष्ट्र में भी इस प्रकार की घटना कार्य की गई है थाना प्रभारी ने बताया कि ये बहरूपिया साधु की वेशभूषा धारण कर जड़ी बूटी लकवा की दवाई बेचने का ढोंग करते हैं एवं बाईपास के पास डेरा लगाते हैं रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी करते हैं बाल्टी में सफेद कागज डालकर उसमें रखे पानी मैं धोने पर सफेद कागज असली नोट में तब्दील करने का झांसा देकर ठगी करते हैं उक्त ठग गिरोह को पकड़ने की कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरिया पान उप निरीक्षक सेल्वराज पिल्लै,सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर तिवारी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया,आरक्षक रत्नेश दुबे,आरक्षक योगेश पटेल,एवं साइबर सेल कटनी की विशेष भूमिका रही।।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button