अब गर्मी जाओ भूल ₹500 के खर्चे में देशी जुगाड़ में लोग बना रहे AC आप भी बनाए

दोस्तों गर्मी का मौसम आ चुका है अब यह गर्मी में AC और कूलर की बहुत ही आवश्यकता होती है। अगर AC और कुलर ना रहे तो गर्मी के मौसम में जीना मुश्किल हो सकता है ।
वहीं हमने जब सोशल मीडिया का माध्यम लिया और ढूंढ निकाला AC और कूलर बनाने का देशी जुगाड़ जो कम कीमत में भी लोग अब AC कूलर आदि बना रहे हैं ।
भारत देश हमारा जुगाड़ू और आइडिया का देश है। लोग तरह-तरह के अविष्कार अपने घर में ही कर लिया करते हैं तो इस गर्मी में लोगों ने ऐसे जुगाड़ किए हैं कि आप उन जुगाड़ को देख कर दंग रह जाएंगे और सोचेंगे कि क्या सच में यह जुगाड़ काम करता है।
तो चलिए वक्त गवाए बिना हम आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या किया है जैसे कि आप फोटो में देख भी रहे हैं कि एक सीलिंग फैन को बक्से में अंदर की तरफ डाल दिए हैं और बाहर तीन स्थान बनाए हैं जिनसे हवाएं बाहर निकाल सकें और उस बक्से के अंदर पानी डाल रहे हैं जिससे होता है कि पानी की वजह से हवाएं ठंड निकलती है ।
जिसमें बताया गया कि कम से कम कीमत में ऐसे जुगाड़ से गर्मी से बचने के लिए बनाया जा सकता है। अगर बिना लागत के यह जुगाड़ काम करता है तो कहना पड़ेगा की आईडिया बहुत अच्छा है।