बड़ी ख़बरसिहावल

अमिलिया थाना अंतर्गत हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बुजुर्ग सहित तीन लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय सीधी रेफर

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है और लोगों को अकारण ही कवलित होना पड़ रहा है, पिछले 1 सप्ताह में 1 दर्जन से अधिक सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान को गवा चुके हैं ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा रविवार की रात 9:00 बजे के आसपास सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत हुआ है जहां पर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग को मारी ठोकर:- प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक बहरी की तरफ से अमिलिया की ओर आ रहे थे कि जैसे ही ग्राम चमरौंहा के पास पहुंचे की सड़क के किनारे चल रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग को ठोकर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग सहित दोनों युवक घायल हो गए हैं जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया गया है।

अमिलिया पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल:- जैसे ही यह घटना घटित हुई स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां सूचना पाते ही अमिलिया थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी, आरक्षक प्रभात तिवारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया उपचार के लिए ले जाया गया, 108 एंबुलेंस के emt. अनवर अली अंसारी एवं पायलट विवेक तिवारी के द्वारा घायल सूरजमल पटेल को गंभीर चोट होने की वजह से जिला चिकित्सालय सीधी इलाज के लिए ले जाया गया।

यह लोग हुए हैं घायल: – अमिलिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें से सूरजमन पटेल पिता बैजनाथ पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चमरौंहा थाना अमिलिया, मनीष केवट पिता हंस लाल केवट उम्र 24 वर्ष, नीरज वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अतरैला थाना अमिलिया जिला सीधी। वही मनीष एवं नीरज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई है तथा सूरजमन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button