अमिलिया थाना अंतर्गत 300 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

0

सीधी/सिहावल। अमर द्विवेदी। सीधी जिला इन दिनों हादसे का केंद्र बिंदु बन गया है आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं और लोगों की अकारण ही मृत्यु हो रही है ऐसा ही एक हादसा सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम बड़ागांव के कैमोर मूड़ा पहाड़ के पास हो गया जहां 300 फीट गहरी खाई में ट्रैक्टर गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।

इसी पेड़ के ऊपर से गिरा है ट्रैक्टर

पिपराही से अमिलिया की ओर आ रहा था ट्रैक्टर: बता दें कि ट्रैक्टर जो पिपराही से अमिलिया की ओर आ रहा था तथा उसमें हैंडपंप खनन करने की मशीन लगी हुई थी कि जैसे ही ट्रैक्टर बड़ागांव के कैमोर मूड़ा पहाड़ के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया।

एक व्यक्ति पेड़ में अटका:- स्थानीय व्यक्ति संतोष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जैसे ही अनियंत्रित होकर नीचे गिरने लगा तो पहाड़ के नीचे की तरफ एक बरगद का छोटा सा पेड़ था जिसके सहारे एक व्यक्ति उसमें लटक गया परंतु फिर भी उसे गंभीर चोटें लगी है वही दो व्यक्ति ट्रैक्टर के साथ नीचे पत्थर में आ गिरे।

घटना के संबंध में जानकारी देता स्थानीय व्यक्ति संतोष कुमार

चूर-चूर हुआ ट्रैक्टर: – यह दुर्घटना इतनी हृदय विदारक थी कि 300 फीट ऊपर से नीचे गिरने के बाद ट्रैक्टर पत्थर में गिरने की वजह से चूर-चूर हो गया है।

घटनास्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीण

दो तेलंगाना तो एक पिपराही का निवासी:- स्थानीय व्यक्तियों को ट्रैक्टर के पास में गिरा चालक के बैग से उसका आधार कार्ड मिला है जिसकी पहचान अनाथा चार्य डी उम्र 52 वर्ष तथा उसके साथ में एक व्यक्ति जिसके नाम का पता नहीं चल पाया है दोनों की पहचान तेलंगाना राज्य के रूप में हुई है तथा एक व्यक्ति जो क्लीनर का काम करता था उसकी पहचान ग्राम पिपराही थाना हनुमाना जिला रीवा के रूप में हुई है।

कई भागों में टूट गया ट्रैक्टर

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस: – राहगीरों के द्वारा इस घटना के संबंध में तुरंत जानकारी अमिलिया पुलिस को दी गई जहां जानकारी मिलते ही अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर स्थिति होने की वजह से तीनों को जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान चालक अनाथा चार्य डी की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वहीं इस घटना के संबंध में अमिलिया पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

कुछ ही देर में जारी होगा वीडियो तब तक आप बने रहें प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.