अमिलिया
अमिलिया थाना में शस्त्र जमा करने का आज आखिरी दिवस, शस्त्र जमा नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
![अमिलिया थाना में शस्त्र जमा करने का आज आखिरी दिवस, शस्त्र जमा नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही अमिलिया थाना में शस्त्र जमा करने का आज आखिरी दिवस, शस्त्र जमा नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही](https://prathamnyaynews.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220530_114252.jpg)
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा आदेश जारी कर आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 17(3) के तहत जिला सीधी क्षेत्रान्तर्गत, समस्त लायसेन्सधारियों के शस्त्र लायसेन्स दिनांक 27 मई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक के लिए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही शस्त्र लायसेन्सधारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपना शस्त्र आदेश दिनांक से आगामी 03 दिवस के अन्दर निकटतम पुलिस थाना में जमा कर पावती प्राप्त कर लें। इसी क्रम में आगे आपको बता दें कि शस्त्र जमा करने का आखिरी दिवस है और अमिलिया थाना अंतर्गत जो भी शस्त्र धारी अपने शस्त्र को अमिलिया थाना में जमा नहीं किए हैं वह आज हर हाल में जमा कर दे, थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा ने कहा है जिन लोगों के द्वारा शस्त्र जमा नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।