अमिलियाक्राइम ख़बर
अमिलिया पुलिस ने दो फरियादियों के गुमे मोबाईल ढूंढ कर किया सुपुर्द

मामले का विवरण:- फरियादी नीरज कुमार सोनी पिता गोपाल शरण सोनी नि. अमिलिया का दिनांक 23/02/22 को अमिलिया थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बाजार में मोबाईल कही जेब से गिर गया गया था काफी पता तलास पर नहीं मिला इसी प्रकार फरियादिया श्यामकली कोरी पति बैजनाथ कोरी नि. सेमरी की थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी मोबाईल दिनांक 19/04/22 को अमिलिया में गुम गया था जो दोनो की रिपोर्ट पर सायबर सेल सीधी की मदद से दोनो फरियादियों की मोबाईल ढूंढ़ कर दिया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केदार परौहा म.प्र.आर. ममता पाठक, आर. महेंद्र तिवारी, प्रभात तिवारी, सैनिक श्यामदत व्दिवेदी, रामसिया गुप्ता व सायबर सेल सीधी से कृष्णमुरारी व्दिवेदी का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।