अमिलिया पुलिस ने दो लड़के एवं लड़की को ढूंढ़कर किया दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी जिला सीधी के कुशल निर्देशन व एसडीओपी चुरहट एवं थाना प्रभारी अमिलिया के मार्गदर्शन में अमिलिया पुलिस व्दारा किये गये दो अलग-अलग 303 ताहि के प्रकरण मे अपृहता बालक व बालिका।
मामले का विवरण:- फरियादिया रीता साकेत पति सुरेश साकेत उम्र 34 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना अमिलिया जिला सीधी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लड़की उम्र 14 वर्ष को किसी व्यक्ति व्दारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है एवं एक अन्य फरियादी रंगलाल पिता दुलारे साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी पहाडी थाना अमिलिया का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का उम्र 17 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फुसलाकर भगा से गया है जो दोनों की रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अपराध धारा 363 ताहि. का पृथक पृथक पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई दौरान विवेचना दिनांक वक्त घटना से लगातार अलग अलग दो टीम बनाकर व सायबर सेल सीधी से मदद लिया जाकर पता तलास के प्रयास किये जा रहे थे जो पता तलास दौरान दिनांक 18/05/22 को उपरोक्त दोनों प्रकरण के बालक व बालिका ग्राम देवरी थाना बहरी जिला सीधी से दस्तयाब किया जा सुपुर्दगी से परिजनों को दिया गया विवेचना जारी ।
सम्पूर्ण कार्यवाही से थाना प्रभारी अमिलिया उनि. केदार परोहा, सउनि ओमप्रकाश मिश्र, सुनील पाठक, विनोद त्रिपाठी, म.प्र.आर. 289 ममता पाठक, आरक्षक दिनेश सिंह, महेन्द्र तिवारी, प्रभात तिवारी, म.आर. संतोषी सिंह व चालक आर.533 अखिलेश तिवारी याना अमिलिया एवं सायबर सेल सीधी में आर. प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।