अमिलिया पुलिस ने 11 वर्ष से फरार चल रहे ₹4000 के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
सीधी/सिहावल। पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया 11 वर्ष से फरार चल रहा स्थायी वारंटी ।
मामले का विवरण:- आज दिनांक 14/07/22 को 11 वर्ष पूर्व से फरार आरोपी स्थायी वारंटी प्रकरण क्र. 1812/2011 धारा 353, 342, 294, 506 ताहि जो न्यायालय श्री राजेश यादव जेएमएफसी महोदय सीधी के न्यायालय से जारी स्थायी वारंट आरोपी गंगा प्रसाद पटेल पिता बंशपति प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष नि. बघौडी थाना अमिलिया जिसके ऊपर गिरफ्तारी के लिये 4000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था जो आरोपी वारंटी को ग्राम उफरौली में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया उ.नि. केदार परौहा, स.उ.नि. चन्द्रमणि पाण्डेय, प्र.आर. पालन सिंह, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, अरुणेन्द्र पटेल का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।