आस्था या अंधविश्वास! शीशम के पेड़ से बह रही है ‘जलधारा’, लोगों ने चमत्कार मानकर शुरू की पूजा-अर्चना
आस्था या अंधविश्वास! शीशम के पेड़ से बह रही है ‘जलधारा’, लोगों ने चमत्कार मानकर शुरू की पूजा-अर्चना
शिवपुरी की पोहरी तहसील में सोमवार की सुबह ब्लाक कॉलोनी रोड पर स्थित शीशम के पेड़ से अचानक से जलधारा फूट पड़ी, जिसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया है. इस कथित चमत्कार को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ पेड़ के पास जुट गई, वहीं पोहरी समेत आसपास के इलाके के लोगों ने इस पेड़ की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है. फिलहाल इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने की अपील की है, हालांकि शीशम के पेड़ से बह रही जल धारा क्या है, इसका जवाब तो किसी के पास नहीं है.
शीशम के पेड़ से जल धारा निकलने से लोग हैरान:
सोमवार को सुबह पोहरी के ब्लॉक कॉलोनी रोड पर सैर करने निकले लोगों ने जब रोड़ किनारे खड़े शीशम के पेड़ से जल धारा बहती देखी तो लोग हैरान रह गए. इसके बाद इस ‘चमत्कार’ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, पेड़ से जल धारा निकलने की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में भी फैल गई. इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मान कर शीशम के पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. फिलहाल प्रशासन द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया गया है.