इंस्पेक्टर के भाई के घर पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार और पूछताछ जारी
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाने में पदस्थ टीआई रामबाबू यादव के भाई राम अवतार यादव के घर पर देर रात फायरिंग हुई। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोली चलाने वाला आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर के भाई के घर पर फायरिंग
ग्वालियर घासमंडी के राम अवतार यादव के छोटे भाई रामबाबू यादव मुरैना सिविल लाइन थाने में इंस्पेक्टर और प्रभारी हैं। जहां मंगलवार की रात रामअवतार के घर पर गोलियां चलीं, तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस आस-पड़ोस में जांच की और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
गोलीबारी करने वाला आरोपी पुलिस के हिरासत में
वहीं सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को गोली मारते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने फुटेज देखी तो उसमें युवक की पहचान आनंद कमरिया निवासी घासमंडी के रूप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि जिस शख्स को उसने गोली मारी, उसने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी करने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।