NAS में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर शशिकांत शुक्ला को सीधी कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति पत्र
सिहावल। सिहावल जनपद शिक्षा केंद्र में कार्यरत अमिलिया जन शिक्षा केंद्र का दायित्व संभाल रहे शिक्षक डॉ शशिकांत शुक्ला को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) में उत्कृष्ट कार्य हेतु मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है उनके इस कार्य के लिए सीधी कलेक्टर मुजीब उर रहमान खान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। National Achievement Sarve दुनिया के सबसे बड़े सर्वे में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य सीखने की कमियों को पहचाना जा सके तथा इसमें सुधार के लिए सकारात्मक उपाय किए जा सके। डॉ शशिकांत शुक्ला जन शिक्षक के दायित्व को भलीभांति निभाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उनके इस प्रशस्ति पत्र से सिहावल जनपद शिक्षा केंद्र के साथ-2 पूरे सीधी जिला का शिक्षा जगत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।