मध्य प्रदेश में पंचायत त्रि-स्तरीय चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब उपसरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए रस्साकशी का दौर शुरू हो चुका है इसी बीच मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा भी चुनाव कराने के लिए घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि 24 जुलाई से 29 जुलाई तक निर्वाचन की प्रक्रिया 3 चरणों में की जाएगी जिसमें से उपसरपंच, जनपद/जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
सीधी जिले के सिहावल एवं कुसमी जनपद पंचायत का चुनाव पहले चरण में होगा जो 24 जुलाई से 26 जुलाई तक होगा। वहीं रामपुर नैकिन और मझौली का दूसरे चरण में 27 और 28 जुलाई को तो सीधी जनपद पंचायत का तीसरे चरण में 29 जुलाई को होगा। बात करें निर्वाचन प्रक्रिया की तो जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव सभी जनपद पंचायतों में 27 एवं 28 जुलाई को होगा। वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया 29 जुलाई को संपन्न होगी।