सीधी जिले के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया से ऊषा गोपाल पटेल ने आज शनिवार के दिन अपना नामांकन पत्र भारी समर्थकों के साथ दाखिल कर दिया है इसके साथ ही उनके विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। बता दें कि ऊषा गोपाल देवी ने पिछले चुनाव में सभी उम्मीदवारों को मात देते हुए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया से निर्वाचित हुई थी और लगातार 7 वर्षों तक जनता की सेवा में समर्पित रहीं देखना दिलचस्प होगा कि इन 7 वर्षों का लेखा जोखा जनता किस हिसाब से देखेगी और उन्हें इसका पारितोषिक किस हिसाब से मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल उषा गोपाल देवी ने फिर से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और चुनाव के इस समर में कूद गई हैं ।