ऑटो में पैर लटकाकर बैठना पड़ा भारी, दोनों पक्षों में जमकर हुई चाकूबाजी
MP News : उज्जैन में चाय पीने के दौरान युवकों में झगड़ा हो गया और एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दो युवक घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजन वहां से निजी अस्पताल ले गए। इस घटना में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीवाजीगंज ने बताया की रात में कुछ युवक ऑटो से कामदारपुरा में चाय पीने आये। जहां ऑटो में पैर लटकाकर बैठने को लेकर उनमें विवाद हो गया।
दोनों पक्षों में जमकर हुई चाकूबाजी
यह विवाद इतना बढ़ गया कि जानसापुरा सलमान (20) पर चाकू से मुजीब और आमिल ने वार कर दिए। सलमान ने भी अपने साथी रुस्तम के साथ मिलकर मुजीब पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायलों के बयान दर्ज किए गए और दोनों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। अभी दोनों घायलों की हालत गंभीर है।