कर्मचारी की विद्युत सुधार के दौरान झुलसने से हुई मौत.. परिजनों ने किया बवाल

0

ब्यूरो- सम्पति दास गुप्त वरिष्ठ पत्रकार रीवा मध्य

  स्सोर्स कर्मचारी की विद्युत सुधार के दौरान झुलसने से हुई मौत.. परिजनों ने किया बवाल

रीवा मध्य प्रदेश के रीवा में आज फिर एक आउटसोर्स कर्मचारी मौत के मुंह में समा गया बताया जा रहा है कि रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत गाडा 234 निवासी आशीष दुबे उम्र 25 वर्ष जो कि विद्युत विभाग में तकरीबन 5 साल से कार्य कर रहा था और वह रविवार को रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत के चचाई में 11,000 लाइन में विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था इसी दौरान अचानक विद्युत चालू हो गई जिस कारण आशीष दुबे बुरी तरह झुलस कर गिर गया हनुमाना में प्राथमिक उपचार केबाद रीवा संजय गांधी चिकित्सालय में मौत हो गई मौत के बाद परिजन हनुमना विद्युत कार्यालय में शव को रख कर हंगामा शुरू कर दिए परिजनों की मांग थी कि 8 लाख रुपए मुआवजा व पत्नी को पेंशन दिया जाए वही अधिकारी सिर्फ नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिए हैं तकरीबन 5 घंटे शव को रखकर परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया व आश्वासन के बाद में परिजन शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है व आगे की कार्यवाही की जा रही है हालांकि देखना यह होगा कि क्या परिजनों को न्याय मिल पाता है या फिर यह आश्वासन तक ही सीमित रह जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.