केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहरी थाने के हाईटेक नवनिर्मित भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण
अमर द्विवेदी। सिहावल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल पहुंचे जहां पर करोड़ों रुपए की लागत से पुलिस विभाग के कई भवनों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसी क्रम में और सीधी जिले के बहरी थाना के हाईटेक नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया है। वहीं बहरी थाने के नवनिर्मित भवन में वर्चुअल लोकार्पण के दौरान सीधी न्यायाधीश सीधी कलेक्टर मुजीब उर रहमान खान पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल नामदेव धोटे सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा सहित थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी यातायात थाना प्रभारी भागवत प्रसाद पांडेय सहित सभी थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं पर वर्चुअल लोकार्पण के समापन के पश्चात सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित हाईटेक भवन का शुभारंभ किया गया।