केंद्रीय जेल में 300 पुरुष, 95 महिला बंदियों को बांधी गई राखी, ब्राम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की बहनों ने अच्छा कार्य

0

केंद्रीय जेल में 300 पुरुष, 95 महिला बंदियों को बांधी गई राखी, ब्राम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की बहनों ने अच्छा कार्य

केन्द्रीय जेल रीवा में एक दिन पहले बंदी भाईयों को राखी बांधी गई। जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि जेल में परिरूद्ध बंदियों को ब्राम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों के माध्यम से 300 पुरूष बंदियों और 95 महिला बंदी सहित 9 बच्चों को राखी बांधी गई है। कार्यक्रम में ब्राम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहन बीके मानसी, बीके ऊषा किरण, ऋचिता, सतेन्द्र भाई ने बंदियों को राखी बांधी।

जेल अधीक्षक ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। ब्राम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों ने भाईयों से हर पल रक्षा करने का ईश्वरीय ज्ञान दिया। अपील करते हुए कहा कि बंदियों को जेल में अच्छा कार्य करने , प्रतिदिन मुरली सुनने और ईश्वर को याद करने की प्रेरणा दी।

इस दौरान जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय, उप अधीक्षक रविशंकर सिंह एवं राघवेश अग्निहोत्री, इन्द्रदेव तिवारी, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस, सहायक अधीक्षक संजू नायक, अष्टकोण अधिकारी प्रशांत चौहान, संगीत शिक्षक राजेश शुक्ला, शिक्षक राजीव तिवारी, स्वदीप सिंह, सहायक-3 उपेन्द्र द्विवेदी औरजेल में ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी एवं प्रहरी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.