कोचिंग संचालक के ऊपर FIR दर्ज, 06 बजे से संचालित होगी कोचिंग क्लास

MP News : मध्य प्रदेश में इन दिनों बहुत गर्मी पड़ रही है। इसके चलते कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे प्रशासन के निर्देशों का पालन न कर ग्वालियर में कोचिंग संचालक द्वारा दोपहर में भी कक्षाएं चलती पाई गईं तो कलेक्टर रुचिका चौहान ने छापा मार कार्यवाई करवा दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम विनोद सिंह ने शहर में कोचिंग क्लासेज पर छापा मारा। लक्ष्मीबाई कॉलोनी, मुरार-सीपी कॉलोनी, कंपू, फूलबाग आदि क्षेत्रों में मौजूद कोचिंग कक्षाओं की जांच की गई और कोचिंग संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
अब 06 बजे से संचालित होगी कोचिंग क्लास
एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले भर के शिक्षण संस्थानों में धारा 144 जारी कर दी है, ताकि बच्चे लू और बीमारियों से पीड़ित न हों। इसलिए 15 जून तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कोचिंग संचालित होगी। आदेश की अवहेलना करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोपहर में कोचिंग क्लासेज पर छापेमारी की। आज दोपहर करीब दो बजे लक्ष्मीबाई कॉलोनी के एक कोचिंग क्लास में बड़ी संख्या में छात्र बैठे दिखे। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पाया कि बच्चे कोचिंग (गर्ग क्लास) में जा रहे थे और अत्यधिक गर्मी में घर लौट रहे थे। जिसके आधार पर प्रशासन ने कोच संचालक के खिलाफ धारा 188 और धारा 144 के तहत कार्रवाई की है।