क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : 3 हजार रुपए, 11 घरेलु गैस सिलेंडर जब्त, दो आरोपियों को दबोचा
जबलपुर, क्राईम ब्रांच एवं रांझी पुलिस ने बापूनगर में छापामार कार्रवाई कर, 11 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर 2 आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर में निक्की सोनकर की दुकान में करन ठाकुर तय कीमत से अधिक कीमत पर असुरक्षित तरीके से एल पी जी गैस सवारी आटो चालकों को विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है उक्त सूचना पर क्राइम बान्च एवं थाना रांझी की टीम द्वारा निक्की सोनकर की दुकान में दबिश दी, निक्की सोनकर की दुकान में दो युवक इलेक्ट्रानिक तराजू में एच पी कंपनी का गैस सिलेण्डर रखकर इलेक्ट्रिक पम्प से सवारी आटो क्रमांक एम पी 20 आर 4080 में अवैध रूप से असुरक्षित तरीके से गैस रिफिल कर रहे थे, दोनों आरोपी करन ठाकुर पिता नरेश ठाकुर 18 वर्ष निवासी गोकलपुर रांझी एवं आकाश रैकवार पिता मन्नूलाल रैकवार 22 वर्ष निवासी गणेश समिति गोकलपुर को गिरफ्तार कर, 11 गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रिक टुल्लू पम्प, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, बिक्री के नगद 3 हजार रूपये तथा एक सवारी आटो क्रमंाक एम पी 20 आर 4080 जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।
प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान