खंड स्तर सीएससी VLE कार्यशाला का हुआ आयोजन
सीधी।आज दिनांक 3/09/2024 को सीधी जिले में ब्लॉक लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे 31 VLE शामिल हुए जहां VLE को DIGIPAY , DIGIPAY लाइट तथा इलेक्ट्रिसिटी बिल कलेक्शन जैसे बेसिक सर्विस के माध्यम से पोर्टल में ट्रांजेक्शन काउंट बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी और साथ ही VLE के सवाल जवाब और उनकी हो समस्याएं थी उसके बारे में उनको बताया गया।