खेत की रखवाली करने गई महिला के ऊपर बंदर ने किया हमला, महिला हुई बुरी तरह से ज़ख्मी जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती

खेत की रखवाली करने गई महिला के ऊपर बंदर ने किया हमला, महिला हुई बुरी तरह से ज़ख्मी जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती
सीधी। खेत की रखवाली करने गई महिला के ऊपर बंदर ने अचानक हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला बुरी तरह से घायल हो गई वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
मझौली थाना क्षेत्र की है घटना
सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पांड में बंदर ने उस वक्त महिला के ऊपर हमला कर दिया जब महिला अपने घर के नजदीक खेत की रखवाली करने गई उसके खेत में अरहर की फसल बोई हुई थी जिसको बंदर नुकसान पहुंचा रहे थे की महिला उन्हें भगाने के लिए गई हुई थी कि अचानक बंदर ने हमला कर दिया जिसकी वजह से सविता सिंह पति रामनारायण सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष को हांथ पैर व मुंह में ज्यादा चोट आने की वजह से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
उक्त घटना की जानकारी घायल के परिजन के द्वारा 108 एंबुलेंस को दी गई जहां जानकारी पाते ही 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT दिवाकर तिवारी एवं पायलट धीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर महिला का उपचार जारी है।