गेहूं की 25 जून तक होगी खरीदी, प्रत्येक विकास खण्ड में खुलेगा एक खरीदी केन्द्र

Rewa News : रीवा जिले भर में निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीदी की जा रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। बड़ी संख्या में पंजीकृत किसानों के बचे रहने के कारण सरकार ने गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ाकर अब 25 जून तक कर दी है।
25 जून तक ख़रीदा जायेगा गेहूं
अब शेष पंजीकृत किसान अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक कराकर समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिन उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की आवक नहीं हो रही है उन्हें जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन के बाद बंद किया जा सकता है। कृषि उपज मण्डी में संचालित उपार्जन केन्द्र 25 जून तक चालू रहेंगे।
प्रत्येक विकास खण्ड में खुलेगा एक खरीदी केन्द्र
यदि किसी हाट में क्रय केन्द्र नहीं है तो आवश्यकता पड़ने पर निकटतम समिति से क्रय केन्द्र को हाट में स्थानांतरित किया जा सकता है। 25 जून तक प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक क्रय केन्द्र खोला जाये। इसे गोदाम स्तर पर या ऐसी जगह पर आयोजित करें जहां बारिश से पूरी सुरक्षा हो।