ग्राम पोड़ी कला बी में 3 ट्रांसफॉर्मर लगातार डेढ़ माह से जले पड़े हुए हैं पूरा गांव अधेरें में रहने के लिए मजबूर

0

ग्राम पोड़ी कला बी में 3 ट्रांसफॉर्मर लगातार डेढ़ माह से जले पड़े हुए हैं पूरा गांव अधेरें में रहने के लिए मजबूर


ढीमरखेड़ा- विधुत- वितरण केन्द्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पोड़ी कला बी में 3 ट्रांसफॉर्मर लगभग डेढ़ माह से जले पड़े हुए हैं ,एस डी एम के नाम तहसीलदार प्रियंका नेताम को ज्ञापन सौंपते हुए जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पूरा गांव अधेरें में रहने के लिए मजबूर है। ग्राम पोड़ी कला बी में लगभग डेढ़ माह पूर्व गाज गिरने के कारण पोड़ी कला बी के तीन ट्रांसफार्मर जल गए थे,तब से पूरा गांव बिजली के अभाव में त्रस्त है। जनता को पीने का पानी मिलना असंभव हो गया है जो ट्रांसफार्मर जले हुए हैं उनसे पूरे गांव की घरेलू बिजली का उपयोग होता है। पूरे गांव में बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई ,पीने का पानी घरेलू गतिविधियां हर प्रकार से प्रभावित हो रही है। ग्राम पंचायत पोड़ी कला बी की आम जनता का कहना हैं, कि- ग्राम वासियों द्वारा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त विषय की जानकारी विभागीय स्तर पर डेढ़ माह पूर्व से ही दी जा रही है लेकिन आज दिनांक तक विभाग के द्वारा एक भी ट्रांसफार्मर नहीं बैठाया गया है,ऐसी स्थिति पर ग्रामवासी मजबूर होकर उग्र आंदोलन करते हुए ग्राम पोड़ी कला बी मैं ढीमरखेड़ा से उमरिया पान मार्ग पर चक्का जाम करने हेतु बाध्य होंगे यदि 2 दिनों के अंदर ग्राम पोड़ी कला बी के तीनों जले ट्रांसफार्मर नहीं बैठाये गए तो ग्राम पोड़ी कला बी के संपूर्ण ग्रामवासी ढीमरखेड़ा से उमरिया पान मार्ग पर चक्का जाम करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कर देंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन- प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपते समय जनपद सदस्य श्रीकांत पटैल, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस पिछड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष देवशंकर पटैल, पप्पू पांडेय, छोटू त्रिपाठी, एडवोकेट राजा शुक्ला, राहुल पांडेय, मोहित पांडेय, शरद पांडेय, लल्लू पटैल, श्रवण कुमार चौबे, व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।।

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Leave A Reply

Your email address will not be published.