ग्राम हटवा खास में दो बाइक सवारों की हुई आपसी टक्कर 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
अमर द्विवेदी। सीधी जिले में इन दिनों लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है और पूरा जिला सड़क हादसे का हॉटस्पॉट बनकर रह गया है रविवार की सुबह ही अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम बहेरा में सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हुई थी वहीं दूसरी तरफ शाम होते-होते कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम हटवा खास BSNL टावर के पास एक बार फिर से सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दो बाइक सवारों की हुई आपसी भिड़ंत:- कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम हटवा खास बीएसएनल टावर के पास दो बाइक सवार जिसमें से एक बाइक सवार निवासी ग्राम खड़बड़ा अपनी मोटरसाइकिल पर एक महिला एवं एक बच्चे को बैठाकर सीधी की ओर जा रहा था वही सीधी की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जो नशे में टल्ली थे जैसे ही दोनों टावर के पास मोड़ के समीप पहुंचे जबरदस्त टक्कर हो गई जिसकी वजह से सीधी की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा उनके पैर व सिर में ज्यादा चोट लगी है वही तीन युवक में से एक युवक की पहचान रहीस बंसल पिता हिंछपति बंसल निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना अमिलिया के रूप में हुई है। वही समाचार लिखे जाने तक अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
अमिलिया थाना अंतर्गत बाइक सवार ने मारी महिला को ठोकर, हुई दर्दनाक मौत
घटना होते ही मची चीख-पुकार:- जैसे ही या घटना घटी घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई देखते ही देखते राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वही स्थानीय लोगों के द्वारा भी घायलों की मदद की जा रही है।
कमर्जी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को दी गई जानकारी:- जैसे ही घटना घटी ग्रामीणों एवं राहगीरों के द्वारा कमर्जी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई।
कमर्जी पुलिस पहुंची घटनास्थल पर:- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की शाम 6:30 बजे घटी है जहां ग्रामीणों के द्वारा कमर्जी पुलिस को सूचना दी गई। यहां सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इस घटना के कुछ चित्र ऐसे हैं जो आपको विचलित कर सकते हैं इसलिए हम आपको नहीं दिखा सकते हैं।