चिंतित हुआ शहर, जिम्मेदारों ने जताई चिंता।

चिंतित हुआ शहर, जिम्मेदारों ने जताई चिंता।
पूर्व विधायक गिरिराज किशोर राजू पोद्दार के निवास पर 25 और 26 अक्टूबर की रात्रि को डकैती की दुस्साहपूर्ण वारदात को अंजाम देने की नियत से घुसे अपराधियों की 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा डकैतों की पता साजी ना कर पाने पर शहर में अव्यक्त बेचैनी,अंदरूनी तनावपूर्ण माहौल है।
अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए, परिवार भाव का प्रदर्शन करते हुए आज शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता मिथलेश जैन, पूर्व पार्षद, अधिवक्ता मनोज गुप्ता, अधिवक्ता गिरीश गर्ग, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पार्थ समाधिया और कई अन्य साथियों ने राजू पोद्दार के निवास पर पहुंचकर कुशल क्षेम हाल चाल जाने और आवश्यक हर संभव सहयोग देने का दिलासा दिलाया और ईश्वर से उनकी कुशलता की कामना की।
संवाददाता-: अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी