अमिलिया
चोरी की अजीबोगरीब घटना आई सामने, बाइक चुरा ले जा रहे चोर हुऐ दुर्घटना का शिकार
रिपोर्ट – जागेश्वर पांडेय
प्रणव द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी ग्राम-जमुई, तहसील-सिहावल,जिला-सीधी(मध्यप्रदेश)अपने घर से अमिलिया आ रहा था अमिलिया फिटकी तालाब के पास रामलखन साहू के दुकान पर गाड़ी खड़ी करके पानी लेने लगा चाभी गाड़ी मे ही लगी हुई थी तभी राजा कोल और लक्ष्मण साहू गाड़ी लेकर भाग निकले भागते वक़्त बसोर बस्ती के पास गाड़ी खम्बे से टकराई जिससे ओ दोनों चोर गिर गए पीड़ित व्यक्ति के बताए अनुसार इस घटना की सूचना अमिलिया थाना में दी गई जिसमें राजा कोल को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे ब्यक्ति की तलाश में पुलिस जुट गई है