दुनियादेशन्यूजबड़ी ख़बर

“छाती में सांप लोटना” मुहावरा हुआ सच। आप देखकर रह जायेंगे दंग।

“छाती में सांप लोटना” ये मुहावरा तो अपने सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको इसे दिखाएंगे की कैसे किसी इंसान के छाती में सांप लोटता है और यह शख्स कैसे बेख़ौफ़ हो कर सो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्‍स दो सांपों के साथ बेखौफ हो कर सोता हुआ दिखता है. खास बात यह भी है कि इससे पहले शख्‍स ने एक किंग कोबरा को सिर पर किस किया था.

सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब वीडियो पोस्‍ट करते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्‍हें कोई देख ले तो दांतों तले उंगली दबा ले. एक ऐसा ही वीडिओ वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्‍स दो खतरनाक अजगर के साथ आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है.  इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान नजर आए, लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर ये शख्‍स इतना आराम से इन खतरनाक सांपों के साथ कैसे सो सकता है?

इस वीडियो में शख्‍स दो बड़े बर्मीज अजगर (Burmese python) सांपों के साथ नजर आ रहा है, जो पीले रंग के हैं. सांप बहुत आराम से इस शख्‍स के ऊपर मूवमेंट करते हुए दिख रहे हैं, वो भी इस शख्‍स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए…और ये शख्‍स सोने में मस्‍त‍ है.

कौन है ब्रायन बार्कजिक?  
ये इंस्‍टाग्राम अकाउंट ब्रायन बार्कजिक (Brian Barczyk) मैनेज करते हैं. ब्रायन पशुप्रेमियों को सभी तरह के सरीसृपों के बारे में कई जानकारियां शेयर करते हैं. उनका एक वीडियो इस साल अप्रैल में वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कोबरा के सिर पर किस करने की कोशिश करते हुए दिख रहे थे.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button