जबलपुर रेल मंडल का एक और नई स्पेशल ट्रेन मिलने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर की बजाए रीवा से चलेगी

0

जबलपुर रेल मंडल का एक और नई स्पेशल ट्रेन मिलने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर की बजाए रीवा से चलेगी

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल का एक और नई स्पेशल ट्रेन मिलने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर की बजाए रीवा से चलेगी। जबलपुर रेल मंडल ने रीवा से उदयपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रविवार को यह ट्रेन रीवा से उदयपुर के लिए शुरू होने जा रही है। इसको लेकर जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल, आपरेटिंग और मैकेनिकल विभाग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। रविवार को ट्रेन का शुभारंभ जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इस मौके पर जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन समेत मंडल के आला अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होंगे।इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के रीवा स्टेशन से रविवार को शुभारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन रीवा से उदयपुर तक चलेगी। ट्रेन सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर मार्ग से बीना, गुना होते हुए राजस्थान के उदयपुर में तक जाएगी। यह ट्रेन रीवा से रात 8.55 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से विंध्य तथा महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन मिल गई है।

जबलपुर से नहीं चलीं ट्रेनें

जबलपुर रेल मंडल इन दिनों जबलपुर से ज्यादा रीवा से रेलवे की सुविधा बढ़ाने पर जोर दे रहा है। हाल ही में आइआरसीटीसी ने भी रीवा से ही भारत दर्शन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो आठ अगस्त से चलेगी। इससे पूर्व भी यहां से कई ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ माह में जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक भी नई ट्रेन शुरू नहीं हुई हैं। वहीं, कई ट्रेनों कोरोना काल के बाद से अभी तक बंद हैं। इनमें जबलपुर से हावड़ा तक चलने वाली हमसफर ट्रेन से लेकर जबलपुर से हरिद्वार

Leave A Reply

Your email address will not be published.