जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने सौंपा ज्ञापन

0

सिंगरौली जिले के ग्राम नौडिया के निवासी जगमोहन सिंह पिता जगदेव सिंह के साथ दिनाँक 28/07/2022 को शाम 5 बजे हमलावर प्रेम सिंह भाटी पिता कान सिंह भाटी व दिनेश उपाध्याय पिता रामाधीन उपाध्याय दोनों घोघरा निवासी के द्वारा प्राण घातक हमला हुआ जिसके पश्चात परिजनों द्वारा 31/07/2022 को थाना सरई में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अपराधी खुले बाजार में घूम रहे हैं आखिर किसका है संरक्षण।

जयस संगठन व आदिवासी समाज की मुख्य मांगें_

1 पीड़ित जगमोहन सिंह को प्रेम सिंह भाटी द्वारा सरई से रीवा तक के समस्त खर्चों का भुगतान करे साथ ही इलाज के पूरे व्यय का निर्वहन करे।

आरोपियों पर ipc धारा 307 लागू कर कड़ी कार्यवाही करें।

आरोपियों को जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करें अन्यथा आदिवासी समाज 4अगस्त 2022को स्थान बावनदास तिराहा सरई मेन बाजार में समय दोपहर 1:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम,हड़ताल किए जायेंगे।

सूत्रों से जानकारी मिला की अपराधी प्रेम सिंह भाटी के पास लाइसेंसी रिवाल्वर_गन मौजूद है जिसे जब्त कराया जाए तथा लाइसेंस निरस्त कराया जाए व जब तक मामले की अंतिम सुनवाई सुनवाई न हो जाए तब तक के लिए जब्ती कराई जाए

जगमोहन सिंह को न्याय न मिलने पर पूरा आदिवासी समाज आक्रोश में है सीधी सिंगरौली के समस्त आदिवासी परिवार को पूरे घटना को अवगत कराया गया है पीड़ित को उचित न्याय न मिलने पर 4 अगस्त 2022 को वृहद आंदोलन किया जा रहा है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की जवाबदारी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.