थाना प्रभारी अमिलिया के द्वारा सोनवर्षा बाजार में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा युवाओं में दिखा काफी उत्साह
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोनबरसा बाजार में थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह तिरंगा यात्रा सोनबरसा बाजार के पानी टंकी से शुरू होकर पुराने मध्यांचल बैंक तक तथा फिर से लौटकर पुरानी पानी टंकी तक हुई जिसमें अमिलिया थाने के पुलिसकर्मी सहित सोनबरसा पंचायत के पंचायत कर्मी, समाजसेवी पत्रकार एवं प्रतिनिधि शामिल रहे।
युवाओं में दिखा काफी उत्साह: –आज रक्षाबंधन का दिन होने की वजह से सभी अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे तथा उत्साह पूर्वक यह त्यौहार मना रहे थे परंतु इसके बावजूद भी युवाओं ने काफी बढ़ चढ़कर इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उनमें काफी उत्साह दिखा।
थाना प्रभारी ने कहा प्रत्येक घरों में लगाएं तिरंगा:- थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा के द्वारा कहा गया है कि सभी नागरिक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाएं। तथा हर घर तिरंगा के आभियान को सफल बनाएं।