क्राइम ख़बरसीधी

थाना मझौली पुलिस की कार्यवाही 240 शीशी कॉरेक्स के 2 मोटरसाइकिल में 4 आरोपी गिरफ्तार

मझौली। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं sdop  कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही

दो अलग अलग पकड़ में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार 5,0000 कीमती कोरेक्स के साथ 2 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हैं।

प्रकरण 1

थाना मझौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी विकास गिरी पिता गोरेलाल गिरी निवासी पौड़ी तिलवारी थाना मझौली एवं राजराखन गुप्ता पिता राम सजीवन गुप्ता निवासी बड़काडोल थाना मझौली का मोटरसाइकल क्रमांक MP 17 MQ8742 से अवैध रूप से कॉरेक्स बेंचने जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो उक्त दोनों आरोपी ग्राम पांड के कंधई तिराहा में मय मोटरसाइकिल के मिले जिनसे पूछताछ कर तलासी लेने पर 120 शीशी प्रतिबंधित दवा कोरेक्स बरामद हुई । जिसको जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 561/22 धारा 21, 22 NDPS एवं 5/13 ड्रग एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

प्रकरण 2

थाना मझौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ऋषि मुनि कुशवाहा पिता भैया लाल कुशवाहा निवासी नारो थाना मझौली एवं रामकृष्ण गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता निवासी धनीगवा थाना मझौली का बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकल से अवैध रूप से कॉरेक्स बेंचने जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो उक्त दोनों आरोपी ग्राम गंगई में मय मोटरसाइकिल के मिले जिनसे पूछताछ कर तलासी लेने पर 120 शीशी प्रतिबंधित दवा कोरेक्स बरामद हुई । जिसको जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 562/22 धारा 21, 22 NDPS एवं 5/13 ड्रग एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में

थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक दीपक बघेल, उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को, उपनिरीक्षक उर्मिला अहिरवार, ASI गोपाल सिंह, ASI कमलेश त्रिपाठी ASI राजू प्रजापति HC महेंद्र पाटले, HC जयराम सैनी, HC राजकुमार CT उदय तिवारी,CT धीरेंद्र बागरी CT दीपनारायण , CT विष्णु शंकर सिंह, CT उमेश चौहान , CT संजय साकेत CT सुष्मिता सिंह, CT प्रतीक्षा तिवारी एवम CT अलताज का अहम योगदान रहा ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button