Uncategorized

देवसर ब्लाक के ग्राम पंचायत बंधा के ग्राम रोजगार सहायक ने हितग्राहियों से पैसे का डिमांड कर काम किया जा रहा है।

सिंगरौली /देवसर–: आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत बंधा के ग्राम रोजगार सहायक का कारनामा उभर कर सामने आया जैसा कि आपको बता दे कि मनरेगा से संबंधित कार्य करने वाले मजदूरों के भुगतान अभी तक नहीं किया गया तालाब एवं में मेडबंधान कार्य मे करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान रोजगार सहायक लटका कल रखा है क्योंकि जब जब हितग्राही अपनी मजदूरी मांगने के लिए जाते हैं तो रोजगार सहायक सचिव पीछे दुम दबा के निकल जाता है कभी कहता है कि पैसा नहीं है कभी कहता है कि सरवर नहीं इसी तरह से 6 माह से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया आपको को बता दे कि शासन के द्वारा चलाए जाने वाले योजनाएं से संबंधित कार योजनाएं जैसे संभल कार्ड आयुष्मान कार्ड श्रमिक कार्ड योजना काम सिर्फ ग्राम रोजगार सहायक सचिव का काम है ना की किसी दूसरे व्यक्ति को काम करने के लिए लिया गया है लेकिन रोजगार सहायक बड़ी चाल बाजी चलकर अपनी तरफ से कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायत भवन में बैठा कर के अपना काम करवाने के लिए रखा है जो हितग्राही से मनमानी तरीका से पैसे लेकर के काम किया जाता है । जब हितग्राही अपना काम करवाने के लिए सचिन के पास जाग जाते हैं तो हर चीज मैं सीधे अपने सहायक कंप्यूटर को बता दिया जाता है कि वहां जाकर अपना काम करवा दीजिए कंप्यूटर ने मनमानी तोर से पैसे लेकर ₹100-200 रुपए लेकर संबल कार्ड आयुष्मान कार्ड अनेक प्रकार के कार्य करने के लिए हितग्राहियों से पैसा वसूली कर के काम किया जाता है हितग्राही रामनरेश बैगा उर्फ (गौतम बैगा) वर्तमान पंच है जो कि सहायक सचिव को समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए कहा गया एवं खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए कहा गया लेकिन उस हितग्राही का आज तक ना आईडी में नाम जुड़ा न ही खाद्यान्न पर्ची मिला सचिव के द्वारा कहा गया कि काम हो जाएगा लेकिन आज तक नहीं हो पाया क्योंकि हितग्राही रामनरेश बैगा के द्वारा यह बताया है कि रोजगार सहायक ने कहां ₹500 -1000 दीजिए तो आपका आईडी में नाम जोड़ देंगे अगर जो हितग्राही पैसे दे दिया जाता है तो उसका काम आसानी से हो जाता हैअगर जो हितग्राही पैसे नहीं देता है तो उसका काम नहीं हो पाता है । क्योंकि शासन के द्वारा सहायक सचिव को सैलरी दिया जाता है काम करने के लिए न कि जनता से पैसे वसूल कर काम करने के लिए इसलिए शासन से अनुरोध है कि शासन के कर्मचारी अधिकारी इसी तरह से काम करेंगे तो इस तरह की कर्मचारी की आवश्यकता नहीं है । इसकी जांच करके दोषी के ऊपर सख्त कारवाही की जाए–🎤🎤

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button