धान खरीदी केंद्र में लापरवाही बरतने पर 2 पटवारी निलंबित SDM तहसीलदार को जारी हुई चार्जशीट
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में MSP धन उपार्जन में गड़बड़ी के पर्दाफाश होने का सिलसिला जारी है इस फर्जीवाड़े से मिली भगत करने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार 11 जनवरी को एसडीएम और तहसीलदार को आरोप पत्र दिया है और दो पटवारी को निलंबित कर दिया गया है आइए जानते हैं पूरा मामला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली में सिकमीनामों के माध्यम से किसानों के सत्यापन मैं लापरवाही बरतने पर सिहोरा के तत्काली के एसडीएम धीरेंद्र सिंह और प्रभारी तहसीलदार आदित्य जांघेल को चार्ज सीट जारी की गई है इसके अलावा दो पटवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं कई और अधिकारियों को निशाने पर लिया गया है और जल्द ही उनपर भी कार्यवाही होगी।
लापरवाही बरतने पर सजा
समर्थन मूल्य प्रधान उपार्जन के लिए कराए गए पंजीयन कि सत्यापन में अनियमितता बरतने के मामले में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक बड़ी कार्यवाही की है पंजीयन के सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर दो पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है मझौली तहसील के हल्का नंबर एक साथ और 10 के पटवारी राहुल पटेल को इसी तहसील में हल्का नंबर 13 के पटवारी अभिषेक कुमार विश्वकर्मा शामिल है।
नोटिस का नहीं मिला था जवाब
जबलपुर अपर कलेक्टर नाथूराम गोड के मुताबिक पंजीयन के सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्कालीन अनुभागीय अधिकारी राजस्व धीरेंद्र सिंह और मझौली के प्रभारी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था उनके द्वारा नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया जिसके कारण दोनों पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
गैरकानूनी तरह से बेंच रहे धान
रात जानकारी के अनुसार जिन 22 वेयरहाउस में भारी मात्रा में बिना अनुमति धन एकत्र किए गए थे उसे अब अप केदो में बेचने की व्यवस्था की गई है उससे पहले उसकी कई बार जांच भी हो चुकी थी इसका कारण यह है कि कई वेयरहाउस में जो धन रखे गए थे उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी जांच और कार्यवाही की दर के चलते अनेक वेयरहाउस में धान गायब कराई गई।
https://prathamnyaynews.com/career/37198/