निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम गोपला और पूर्वी दादर के सचिव को किया गया निलंबित
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम गोपला और पूर्वी दादर के सचिव को किया गया निलंबित
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सचिव निलंबित,ग्राम पंचायत गोपला एवं दादर पूर्वी सचिव जनपद पंचायत हनुमना निलंबित त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन 2022 में श्री स्वप्निल वानखेड़े आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा मतदान केंद्रों में मतदान दल के ठहरने सेक्टर ऑफिसर के ठहरने, बिजली की व्यवस्था जनरेटर ,या गैस लाइट एवं मतदान केंद्रों में अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाओं हेतू संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को दायित्व सौंपा गया था जिस संबंध में लगातार जारी आदेश पत्रों एवं समीक्षा बैठकों में निर्देश किया गया था तत्पश्चात श्री राम बहादुर पटेल सचिव ग्राम गोपाला एवं श्री रसीले कोल सचिव ग्राम पंचायत दादर पूर्वी जनपद पंचायत हनुमना के द्वारा मतदान के दौरान प्राप्त निर्देशानुसार व्यवस्था नहीं की गई और कार्य में लापरवाही बरती गई जिसके फलस्वरूप मतदान एवं मतगणना का कार्य प्रभावित हुआ श्री पटेल सचिव ग्राम पंचायत गोपला एवं श्री कोल सचिव ग्राम पंचायत दादर पूर्वी द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही की गई मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के प्रावधानों के तहत संबंधित सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबन अवधि मुख्यालय जनपद पंचायत नियम किया गया है वानखेड़े द्वारा स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था या निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Source by Pro Rewa| zila panchayat CEO ,Facebook