न्यायाधीश ने दी कानून की जानकारी, कॉलेज के छात्रों को किया जागरूक

पोंड़ी कला बी कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन, पौधारोपण भी किया गया 

0

न्यायाधीश ने दी कानून की जानकारी, कॉलेज के छात्रों को किया जागरूक

पोंड़ी कला बी कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन, पौधारोपण भी किया गया

ढीमरखेड़ा – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन में पोंडी कला बी कॉलेज में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।ढीमरखेड़ा व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश रमाकांत भारके ने कॉलेज के बच्चों और उपस्थित लोगों को कानून विषयक जानकारी और कानूनी अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने पास्को एक्ट, लैंगिक अपराध,मोटर ह्वीकल एक्ट, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, वाहन दुर्घटना, वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, पर्यावरण सुरक्षा, महिला सुरक्षा सहित अन्य कानूनी जानकारी दी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर प्रकाश डाला।इसके अलावा न्यायाधीश ने कहा कि अगर कहीं अधिकारों का हनन होता है तो ऐसे लोगों के लिए निशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से उनके अधिकारों की सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। न्यायाधीश रमाकांत भारके सहित उपस्थित लोगों ने पोंडी कला बी ढीमरखेड़ा कॉलेज में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर एडवोकेट राजेश प्यासी, जनभागीदारी अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी, मनमोहन मिश्रा, अवधेश असाटी, रमेश पटेल,जितेंद्र गौतम,कॉलेज के शिक्षक सहित छात्र छात्राओं और अन्य लोंगों की उपस्थिति रही।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान 

Leave A Reply

Your email address will not be published.