पंचायत चुनाव द्वितीय चरण:रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद की 284 ग्राम पंचायतों में चुनाव, 30 जून को ब्लॉक मुख्यालयों से वितरित होगी मतदान सामग्री
पंचायत चुनाव द्वितीय चरण:रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद की 284 ग्राम पंचायतों में चुनाव, 30 जून को ब्लॉक मुख्यालयों से वितरित होगी मतदान सामग्री
रीवा जिले में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि 1 जुलाई को रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद की 284 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 961 मतदान केन्द्र बनाए गए है। पोलिंग पार्टी को भेजने के लिए 224 बसे अधिग्रहित की गई है। जो रीवा के मार्तंड क्रमांक-3 स्कूल परिसर में खड़ी है।
रीवा विकासखण्ड में 332, रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 329 और गंगेव विकासखण्ड में 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना भी की जाएगी। तीनों चरणों के पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी।
इन जगहों से होगा मतदान सामग्री का वितरण
रीवा विकासखण्ड के सभी मतदान दलों को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। वहीं गंगेव विकासखण्ड में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से दल भेजा जाएगा। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मतदान दल को रवाना होगा। मतदान दल के सदस्य और सेक्टर ऑफिसरों को 30 जून को सुबह 7 बजे सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
एक नजर में तीन ब्लॉकों की जानकारी
– रीवा ब्लॉक की 92 ग्राम पंचायतों में चुनाव
– रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की 104 ग्राम पंचायतों में चुनाव
– गंगेव ब्लॉक की 88 ग्राम पंचायतों में चुनाव
मतदान केन्द्र
– रीवा ब्लॉक में 332 मतदान केन्द्र
– रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में 329 मतदान केन्द्र
– गंगेव ब्लॉक में 300 मतदान केन्द्र
मतदाता
– रीवा ब्लॉक में 199105 वोटर
– रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में 199469 वोटर
– गंगेव ब्लॉक में 180790 वोटर
– तीनों ब्लॉक में जेंडर- 10 थर्ड
सेक्टर/जोन की जानकारी
– रीवा ब्लॉक में 22 जोन
– रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में 23 जोन
– गंगेव ब्लॉक में 21 जोन
संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र
– रीवा ब्लॉक में 64/13
– रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में 133/67
– गंगेव ब्लॉक में 27/28