देश के ग्रामीण इलाकों में आवास योजना के नाम पर लोगों को लगातार लूटा जा रहा है: जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
हम आपको बताते चलें क्षेत्र में ग्राम पंचायत की चल रही मनमानी तथा लोगों को सरकारी योजना से दूर रखने के प्रयास को सरकार भली-भांति पहचान गई। जो लोग आवास योजना के लिऐ रात दिन दौड़ भगा कर के भी इस योजना का लाभ नहीं पाते । अब सरकार ने ऐसे लोगों के लिऐ एक और सुविधा दे दी है।
ग्राम पंचायत के द्वारा लोगों से पैसे लेना ,तथा लोगों को परेशान करना और उनको आवास योजना से वंचित रखना अब ग्राम पंचायत पर पड़ सकता है भारी। गरीब लोगों को या जो इसके पात्र होंगे उन्हें इस योजना का लाभ देना ही होगा । प्रधान मंत्री आवास योजना के लिऐ सरकार द्वारा नवीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया आप भी अपनी समस्या अपनी शिकायत इस नंबर पर कर सकते है। सरकार के द्वारा उचित कारवाही की जाएगी।0755-2706201