भाजपा ने शुरू की नगर निगम चुनाव की तैयारीः प्रभात साहू सागर, स्वाती गोडबोले को जबलपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी,शेषराव यादव जबलपुर देखेंगे
प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान
जबलपुर,भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की है। जबलपुर के दो पूर्व महापौर प्रभात साहू को सागर और स्वाती गोडबोले को जबलपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है जबकि जबलपुर में भाजपा की क्या स्थिति है यह जिम्मेदारी शेषराव यादव को सौंपी गई है।,जिला प्रभारियों में उमाशंकर गुप्ता गुना, अशोकनगर, शरदेन्दू तिवारी शिवपुरी, श्योपुर, श्रीमती समीक्षा गुप्ता भिण्ड, मुरैना, दतिया, अलकेश आर्य होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, प्रदीप लारिया दमोह, टीकमगढ, छतरपुर, प्रभात साहू सागर, पन्ना, बालाघाट, शेषराव यादव नरसिंहपुर, बैतूल, जबलपुर, वीरेन्द्र गुप्ता सतना, सीधी, श्री सोनू गेहलोत रतलाम, मंदसौर, उज्जैन ग्रामीण, शैलेन्द्र डागा नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, श्रीमती मीना जोनवाल देवास, शाजापुर, आगर, देवेन्द्र वर्मा धार, बुरहानपुर, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, श्री अतुल पटेल खण्डवा, खरगौन, बडवानी, श्री जयसिंह मरावी अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, श्री रमेश रंगलानी छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, श्री जोधा सिंह अटवाल सीहोर, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, श्री सुरजीत सिंह चैहान ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, विदिशा, श्रीमती स्वाति गोडबोले जबलपुर ग्रामीण, कटनी, शहडोल, श्री शशांक श्रीवास्तव उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ, श्री जितेन्द्र सिंह चैहान सिंगरौली एवं श्री विनोद यादव निवाडी शामिल है।