मध्यप्रदेश
भीषण गर्मी में पैंट से अचानक निकला धुआं, बीच बाज़ार में युवक निकाल फेंका पैंट

Mobile Phone Burnt Due to Heat : मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी नगर में भीषण गर्मी में मोबाइल फोन जलने का मामला सामने आया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन अपने आप जल गया। गर्मी लगने पर युवक ने अपना मोबाइल फोन निकालकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे धुआं निकलने लगा। उस समय गनीमत रही की मोबाइल फोन नहीं फटा।
क्यों युवक बीच बाज़ार में उतार फेंका पैंट ?
गोपालपुर का रामबाबू प्रजापति ने कहा, मैं गाड़ी की मरम्मत कराने के लिए देउरी आया था। एक दुकान में कार रिपेयर करते समय अचानक मोबाइल से धुआं निकलने लगा। उसने तुरंत पेंट उतारकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे उसकी उंगली जख्मी हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सौभाग्य से कुछ बड़ी दुर्घटनाएँ टल गईं।