मंदिर जाने की कहने पर संदिग्ध हालत में बैठे युवक ने चलाई गोली, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Crime News : शिवपुरी मायापुर थाना अंतर्गत खड़ीचरा जंगल में संदिग्ध हालत में बैठी एक युवती और दो युवकों को जब मंदिर जा रहे बाइक सवार युवकों ने टोका तो एक युवक ने कमर में से कट्टा निकालकर उन पर फायर कर दिया। जिससे एक गोली बाइक सवार युवक के पैर और दूसरी गोली हाथ में जाकर लगी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
संदिग्ध अवस्था में बैठे थे दो युवक और एक युवती
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक खड़ीचरा के देशराज यादव का 28 वर्षीय पुत्र रामकुमार अपने भाई इंद्रपाल के साथ 8 जून की दोपहर करीब 12 बजे गढ़ा मंदिर जा रहा था। तभी मंदिर के सामने जंगल में दो लड़के और एक लड़की संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखे। रामकुमार और उसके भाई इंद्रपाल ने युवक और युवती से कहा कि यहां अकेले क्यों बैठे हो, मंदिर चलो।
मंदिर जाने को लेकर युवक ने चलाई गोली
जहां से एक लड़का और एक लड़की बाइक से निकल गए और वहां मौजूद लड़के ने मंदिर जाने या न जाने को लेकर बहस शुरू कर दी। इसी बीच उसने अपनी कमर पर रखी धारदार पिस्तौल निकाली और गोली चला दी जो रामकुमार के पैर में लगी। फिर उसने रामकुमार को धमकी दी कि मेरा नाम संजीव लोधी है, मैं चमरौआ का रहने वाला हूं। तुम मुझे नहीं जानते पीछे से रामकुमार के चचेरे भाई राजीव यादव और मुकेश यादव भी आ गए, जिन्हें देखकर संजीव भाग गया। युवकों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनका क्या है कहना ?
मायापुर टीआई नीतू अहिरवार का कहना है की गोली मारने वाले युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घायल और आरोपी एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते और न ही उनकी पहले से कोई दुश्मनी है। जो कुछ भी हुआ, वह इसलिए हुआ क्योंकि घायल व्यक्ति ने उक्त लोगों को टोक दिया था।