सीधी जिले की बहुचर्चित सीट जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया के लिए एक बार फिर से मतदान केंद्र क्रमांक 39 खड़बड़ा में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई जहां पर कुल 60 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , जिसमें से एक तरफा जनादेश मंजू राम जी सिंह की तरफ रहा। मंजू रामजी सिंह को 56 वोट वही आरती बृजेश द्विवेदी को एक वोट तथा कमला द्विवेदी को 1 वोट प्राप्त हुआ है तथा दो वोट रिजेक्ट हो गए हैं।
रामजी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप कुछ ही देर में जारी होगा वीडियो तब तक बने रहे प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ ।