बड़ी ख़बर

“महंगाई और बेरोजगारी के लिए मुगल जिम्मेदार हैं, पीएम मोदी नहीं”

महंगाई और बेरोजगारी के लिए मुगल जिम्मेदार हैं, पीएम मोदी नहीं”

मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए खंडवा पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि- ‘अगर भारत में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान छू रही है, डीजल और पेट्रोल महंगा है तो इसका जिम्मेदार यकीनन औरंगजेब है, मोदी नहीं है. बच्चों के पास नौकरी नहीं हैं तो बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं. पेट्रोल 115 रुपये हो चुका है तो इसका जिम्मेदार ताजमहल बनाने वाला है. अगर वह ताजमहल नहीं बनाता तो आज पेट्रोल 40 रुपये में मिलता. ताजमहल और लालकिला नहीं बनवाना था, वह पैसा मोदी जी के लिए बचाकर रखना था’.

खंडवा में ओवैसी ने भरी हुंकार:

मध्यप्रदेश के नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी अपना जोर दिखा रही है. अब तक कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर होती थी. लेकिन इस बार निर्दलियों के साथ आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी मैदान में है. जो नगर सरकार का समीकरण बिगाड़ सकते हैं खंडवा में शनिवार को एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महापौर प्रत्याशी और पार्षदों के समर्थन में ईदगाह मैदान पर जनसभा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को लेकर तंज कसा.

एक आंख से मुगल दूसरी आंख में दिखता है पाक:

असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भारत में हर चीज काे लेकर मुस्लमान जिम्मेदार हैं. क्या भारत की हिस्ट्री में सिर्फ मुगलों की हुकमत थी. उससे पहले सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य की हुकुमत नहीं थी. लेकिन बीजेपी की एक आंख में मुगल दूसरी आंख में पाकिस्तान दिखता है. हमें मुगलों और पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है’.

देश में हर बात के लिए मुसलमानों और मुगलों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. क्या महंगाई और बेरोजगारी के लिए मुगल जिम्मेदार हैं. क्या भारत की हिस्ट्री में सिर्फ मुगलों की सरकार थी. भारत हमारा वतन है हम भारत को नहीं छोड़ेंगे. चाहे लाख नारे लगा लो लेकिन देश को छोड़ना तो दूर हम जिंदा रहेंगे तो भारत की जमीन पर और मरेंगे तो भी इसी जमीन पर. -असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख

मुसलमानों ने पाक के पैगाम को ठुकराकर भारत को बनाया वतन:

ओवैसी ने आगे कहा कि ‘हमें जिन्ना से कोई मतलब नहीं. आजादी के 75 साल का जश्न हम 15 अगस्त को मनाते आ रहे हैं. भारत में 20 करोड़ मुसलमान हैं, वह इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उनके दादा और परदादा ने पाकिस्तान के पैगाम को ठुकराकर भारत को अपना वतन बनाया था. भारत हमारा वतन-ए-अजीज है हम भारत को नहीं छोड़ेंगे. तुम लाख नारे लगा लो छोड़ कर जाओ. लेकिन छोड़ना तो दूर की बात हम जिंदा भी रहेंगें तो इस जमीन पर सीना तान के रहेंगे’.

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button