जबलपुर

मार्केट में युवक को आंख मिलाना पड़ा भारी, दबंगों इ कर दी जमकर कुटाई

MP News : नजरें मिलाने के चक्कर में दबंगों ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर मदन महल थाना क्षेत्र के ग्रोवर हॉस्पिटल के पास की है। जहां दबंग युवक को तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया और उसके बाद आरोपी मौके से फरार भी हो गए। वहीं घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दबंगों ने पीड़ित को मार-मारकर कर डाला अधमरा

आपको बता दें की प्रेम जयसवाल नाम का युवक अपने भाई सुधांशु जयसवाल के साथ जनरल स्टोर में खरीदारी कर रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश वहां आये और पीड़ित जब बदमाशों को देख क्या लिया उतने तो दबंग गुस्से से आग बबूला हो गये। उन्होंने प्रेम को पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर पीटा। आरोपियों ने युवक को मुक्का मारने के साथ ही ईंट-पत्थरों से भी मारा। दबंग पीड़ित को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। जाते-जाते बदमाशों ने चिल्लाते हुए कहा कि जो भी हमसे आंख मिलाएगा उसका यही हाल होगा।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इस सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी प्रेम जयसवाल को पकड़कर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित को मारकर बाइक से भागने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं थाने के प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। अभी फिलहाल घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह अब खतरे से बाहर हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button