यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही तेज आवाज करने वाले 120 मॉडिफाइड साइलेंसरों को किया गया नष्ट
यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है बाइक में तेज आवाज करने वाले 120 मॉडिफाइड साइलेंसरों पर आज यातायात पुलिस ने थाने के सामने ही रोड रोलर चलवा दिया वहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन साइलेंसरों को जप्त किया था जिन्हें आज नष्ट कर दिया गया बीते कुछ समय में युवाओं के बीच बुलेट व मोटरसाइकिल में लगे कंपनियों के साइलेंसर को निकालकर उनमें मॉडिफाई साइलेंसर लगाए जाते हैं।
जो काफी तेज शोर मचाते हैं जिसमें तेज आवाज के साथ ही पटाखे पूछने या गोली चलने की आवाज निकलती है जिन्हें यातायात पुलिस ने जप्त कर आज थाने के सामने सड़क में रखकर रोड रोलर चलवा दिया और नष्ट कर दिया ताकि अन्य लोगों तक खड़ा संदेश पहुंच जाएं।
यातायात एसडीएम मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन दुकानों पर भी कार्यवाही की जाएगी जो इन साइलेंसरों की बिक्री कर रहे हैं आज 110 साइलेंसर का नष्टिकरण किया गया है इसके पहले भी नष्टीकरण की कार्यवाही की जा सकती है बुलेट मोटर साइकिल में उन लोगों ने मॉडिफाई साइलेंसर लगा रखे थे और कंपनी की दिए हुए साइलेंसर निकाल दिए थे जिन पर यह कार्यवाही की गई है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
https://prathamnyaynews.com/dharm/36537/