कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, दो दर्जन घायल, एक की मौत

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, दो दर्जन घायल, एक की मौत

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, दो दर्जन घायल, एक की मौत

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4 लाख व समस्त घायलों को 50-50, हजार रूपये देने की घोषणा किया
———————–

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, दो दर्जन घायल, एक की मौत
उमरियापान-
उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे बस पलट गई। जिसमें सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जबकि एक सवार की मौत हो गई। घायलों को घटनास्थल के समीप उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी-20, पीए 2177 को शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ से कंजई बुढागर से शहडोल रैली में शामिल होने भेजा गया था। उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक घायल है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में दाखिल कराया गया है। हादसे की खबर लगते ही उमरियापान पुलिस सहित लोगों ने घायलों को उमरियापान अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर पर कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन, एसडीओपी मोनिका तिवारी, एसडीएम नदीमी शीरी घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे, वहीं पूर्व मंत्री पाटन विधायक अजय विश्नोई भी घटना स्थल पहुंचकर कहा किया अत्यंत दुःखद घटना है हमारा इक नौजवान साथी हमसे बिछड़ गया है, जो बस पलट गई है इसमें सारे के सारे लोग आदिवासी थे जो इक बड़ा कार्यक्रम मानाने शहडोल जा रहे थे राष्ट्रपति के साथ कार्क्रम है बीच में ये दुर्घटना हो गई हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है किया मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये एवं समस्त घायलों को 50-50, हजार रूपये शाशन किया तरफ से दिया जायेगा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह ने दुख ब्यक्त किया व एस पी कलेक्टर को अन्य एक्सीडेंटल प्वाईंट दिखाया जिसपर कलेक्टर अवि प्रसाद ने पोंडी के समीप मोड़ पर लगे पेड़ पौधों को तत्काल काटकर सफाई करने के लिए पी. डब्लू. दी. को आदेश दिया व आपत्ति लगाने वालों को तत्काल अरेस्ट करने के पुलिस को आदेश दिए। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, जनपद अध्यक्ष पति संतोष दुबे, आशीष चौरसिया, अज्जू सोनी, अंकित झरिया, संदीप सोनी, अखलेश नामदेव, आदि सैकड़ों ग्रामीड़ों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाने में मदत किया

संवाददाता-: अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button