रीवाहनुमना

रीवा:बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

वरिष्ठ पत्रकार सम्पति दास गुप्ता

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत रीवा

(हनुमना)- नगर के बाईपास डीपी ढाबा के सामने आज दोपहर तकरीबन 2:30 बजे नगर परिषद के अमहा पंडितान निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय संजय बसोर पिता बोड़ई बसोर की बोलेरो से टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ‌ उल्लेखनीय है कि मृतक संजय बसोर अपनी ससुराल ग्राम बढ़ैय्या से लौटकर अपने घर जा रहा था तभी सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक up64 t6935 से भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरा और घटनास्थल पर ही जहां उसके प्राण पखेरू उड़ गए वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक 25 वर्षीय संजय की दो पत्नियां है दोनों सगी बहने हैं एक के 2 पुत्र तथा दूसरी के 4 पुत्र हैं घटना की खबर लगते ही जहां थाना प्रभारी शैल यादव के कुशल निर्देशन में हनुमाना पुलिस दल बल के साथ अपना स्थल पर पहुंचकर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले गई जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया वहीं सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजन हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गए तथा रोते बिलखते परिजनों से जब उनकी मांग के बारे में पूछा गया तो कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं थे साथ के लोगों ने कहा कि शासन के नियमानुसार उचित मुआवजा राशि दिलाई जाए से मृतक के परिजनों का भरण पोषण हो सके पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया एएसआई पुष्पराज सिंह तथा इंद्रेश पांडे प्रधान आरक्षक रामाश्रय वर्मा पुष्पराज सिंह तिवारी आकर्षक गहरवार आदि की सराहनीय भूमिका रही

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button