रीवा की स्वादिष्ट ‘दाल पापड़’ का स्वाद 55 सालों से लोगों लोगों के दिल पर कर रहा है राज मात्र ₹20 में मिलेगा पेट पर

विंध्य बघेलखंड दुनिया भर में लजीज व्यंजन के लिए जाना जाता है यह राजवाड़े की धरती रहा है यहां पर राजा महाराजा की जमाने में बनाए जाने वाले पकवान भी मिलते हैं रीवा में आपको देश के कोने-कोने के सबसे मशहूर व्यंजन भी खाने को मिलते हैं अगर आप रीवा में कुछ भी खाना चाहे देश के किसी भी कोने के व्यंजन तो आपको खाने को जरूर मिल जाएगा इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘दाल पापड़’ काफी वायरल हो रहा है रीवा कैसे दाल पापड़ के लोग इन दिनों काफी दीवाने हैं इनका यह बेहतरीन स्वाद लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39271/
ऐसे बनता है ‘दाल पापड़’
रीवा शहर की सब्जी मंडी के पास जानकी पार्क स्थित इस दुकान में एक अनोखी दाल पापड़ मिलती है जो इन दोनों लोगों को काफी पसंद आ रहा है पिछले 55 सालों से यहां पर यह दुकान लगाई जाती है यहां का स्वाद काफी बेहतरीन माना जाता है यही कारण है जिनकी दुकान में काफी लंबी लाइन आपको देखने को मिल जाएगी दाल-पापड़ वैसे तो मैदे से बने पापड़ और छिली मूंग से बनी दाल का व्यंजन है इस विशेष जायके का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें हींग अजवाइन और काला नमक भी मिलाया जाता है।
20 रुपये में पेटभर दाल-पापड़
रीवा शहर के सब्जी मंडी स्थित जानकी पार्क में सुनील गोप स्वीट में महेश ₹20 में भरपेट दाल पापड़ खाने को मिल जाएगी पापड़ का साइज इतना बड़ा होता है कि एक पापड़ खाते ही लोगों का पेट भर जाता है वैसे तो शहर के अलग-अलग हिस्सों में हर जगहों पर दाल-पापड़ मिलता है लेकिन जितना लाजवाब स्वाद गोप सुनील स्वीट्स के दाल-पापड़ में है वैसा स्वाद कहीं और नहीं है 55 वर्षों से यह स्वाद लोगों के दिलों पर राज कर रहा है यही वजह है कि शहर के जानकी पार्क स्थित इस दुकान में सुबह 9 बजे से शौकीनों की कतार लग जाती है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/39257/