रीवा जिले में आपको देश व दुनिया के कई मशहूर व्यंजन खाने को मिल जाएंगे रीवा जिले में आप देश के कई व्यंजन आसानी से खा सकते हैं रीवा जिले से अलग होकर नया जिला बना मऊगंज के हनुमना शहर में मन तो ₹10 में चार समोसे मिलते हैं इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है आपको बता दे रीवा जिले में आप कहीं भी समोसे खाएंगे तो आपको सिर्फ ₹10 में दो ही समोसे मिलेंगे लेकिन यहां पर ₹10 में चार समोसे मिलते हैं एवं स्वाद भी इतना बेहतरीन होता है कि सुबह से ही इनकी दुकान में खाने वालों की लंबी लाइन देखने को मिलती है।
पिछले 10 सालों से लगाते हैं दुकान
रीवा के मऊगंज जिले के हनुमना तहसील में यह कैसी दुकान मौजूद है जो पिछले 10 वर्षों से ₹10 में चार समोसे लोगों को खिला रहे हैं इनका स्वाद इतना लाजवाब है कि लोग सुबह दोपहर एवं शाम के नाश्ते में इनके समोसे खाने पसंद करते हैं इनकी दुकान में आपको हर वक्त लंबी लाइन देखने को मिल जाएगी वहीं दुकान के मालिक ने बताया है कि वह पिछले 10 वर्षों से यहां पर दुकान लगा रहे हैं आजकल की महंगाई में भी वह मात्र ₹10 में चार समोसे लोगों को खिला रहे हैं वही ऐसा नहीं है कि समोसा सस्ता है तो स्वाद नहीं होगा आप इसे ही अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़ देखने को मिलती है।
चटनी का स्वाद भी है बेहद खास
इनके समोसे बेहद खास हैं मात्र ₹10 में मिलते हैं 4 समोसे जिसका स्वाद है बेहद लाजवाब और समोसे के साथ बेहद खास चटनी भी देते हैं किसका स्वाद भी बेहद खास है इनके चटनी के भी लोग दीवाने हैं इनके दुकान में सुबह से शाम तक भारी भीड़ देखने को मिलती।
खुशखबरी! अब आप भी बना सकेंगे अपने सपनों का महल अचानक सस्ता हुआ सरिया सीमेंट यहां जानें ताजा रेट