रीवा जिला विकास की और प्रगतिशील है किसी कड़ी में शहर के रतहरा तालाब को सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है अबकी बार फिनिशिंग होना बाकी है शहर की रानी तालाब और चिरहुला के बाद यह तीसरा तालाब है जिसका सुंदरीकरण किया जा रहा है जल्द ही रतहरा तालाब का कायाकल्प कार्य जल्दी पूर्ण होगा प्रदेश की उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और समय सीमा पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत चारों ओर के किनारों को खूबसूरत आकार दिया गया है इसके अलावा भ्रमण के लिए पाथ वे बनाया गया है जहां लगी डेकोरेटिव लाईट वहां की सुुंदरता बढ़ा रही हैं वहीं तालाब के पाट में लोगों के बैठने के लिए स्टाइलिश चबूतरे भी बनाए गए हैं वहीं एंट्री गेट के पास सेल्फी पॉइंट लोगों का मन मोह रहा है।
हाल ही में नगर निगम में MIC की बैठक में भी रतहरा तालाब के संचालन एवं संचारण प्रेत निविदा बलाये जाने के मामले में चर्चा भी की गई है इसके साथ ही किराया निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गई है इस मामले में अंतिम निर्णय नगर निगम की परिषद में लिया जाएगा।
इस तालाब के सौंदर्याकरण का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा था लेकिन पूरा होने का नाम नहीं ला रहा था अब राजेन्द्र शुक्ल के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से हो शहर के सारे निर्माणाधीन कार्यों में तेजी आई है उनके द्वारा लगातार मॉनीटरिंग को जा रही है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !