रीवा

रीवा जिले के नईगढ़ी, मऊगंज और हनुमना नगर परिषद में मतदान शुरू, तीनों जगहों पर 15-15 वार्ड, 199 प्रत्याशी मैदान में

LIVE  रीवा जिले के नईगढ़ी, मऊगंज और हनुमना नगर परिषद में मतदान शुरू, तीनों जगहों पर 15-15 वार्ड, 199 प्रत्याशी मैदान में

रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि 15-15 वार्डों वाले नईगढ़ी नगर परिषद, मऊगंज नगर परिषद और हनुमना नगर परिषद के प्रथम चरण में 45 पार्षद पद के लिए 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमे हनुमना से 81, मऊगंज से 66 और नईगढ़ी में 52 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

प्रथम चरण के चुनाव में 57 पोलिंग बूथ बने है। इनमे नईगढ़ी में 15, मऊगंज में 25 और हनुमना में 17 केन्द्र शामिल है। तीनों जगहों पर 33717 मतदाताओं ने वोटिंग में भाग लिया है। नईगढ़ी नगर परिषद में पार्षद पद के लिए 11355 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमे 5735 पुरुष व 5620 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि मऊगंज नगर परिषद के चुनाव में 13466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।

जहां 7051 पुरुष व 6415 महिला वोटर हैं। इसी प्रकार हनुमना नगर परिषद में मतदाता 8896 हैं। यहां 4568 पुरुष व 4337 महिला वोटर हैं। बुधवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। तीनों जगहों पर वोटिंग ईव्हीएम के माध्यम से कराई जा रही है। मतदान के बाद ब्लॉक मुख्यालयों में बनें स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम को सुरक्षित रखा दिया जाएगा। इनकी गणना एवं परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी।

एक नजर में जानिए सब कुछ
वार्डों की संख्या

– नईगढ़ी में 15
– मऊगंज में 15
– हनुमना में 15

मतदान केन्द्र

– नईगढ़ी में मतदान केन्द्र 15
– मऊगंज में मतदान केन्द्र 25
– हनुमना में मतदान केन्द्र 17

मतदाता

– नईगढ़ी में मतदाता 11355
– मऊगंज में मतदाता 13466
– हनुमना में मतदाता 8896

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button